इस राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना सामान्य रहेगा । नजदीकी लोगो से सम्बन्धों में और मधुरता आयेगी। यात्रा का प्रसंग बन रहा है। गहरे विचारों से किसी समस्या का हल निकलेगा।गुप्त शत्रु इस समय सक्रीय हो सकते है ।रचनात्मक कार्य फलीभूत होगें। जमीन-जायदाद में कुछ अड़चने आने की आशंका है। आर्थिक पक्ष - जातक की आमदनी अच्छी नहीं रहेगी और व्यय भी अधिक होने से धन नहीं बचेगा । स्वास्थ्य - पैर का दर्द इस समय आपको परेशान कर सकती है । कैरियर व व्यवसाय - व्यापार के लिए समय अनुकूल नहीं है। नौकरी पेशा वालो के लिए स्थान परिवर्तन हो सकता है। वैवाहिक स्थिति - वैवाहिक स्थिति में अनुकूलता आएगी। प्रेम-प्रसंग - प्रेम संबंधो में कटुता आएगी ।