इस राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना सामान्य रहेगा । नजदीकी लोगो से सम्बन्धों में और मधुरता आयेगी। यात्रा का प्रसंग बन रहा है। गहरे विचारों से किसी समस्या का हल निकलेगा।गुप्त शत्रु इस समय सक्रीय हो सकते है ।रचनात्मक कार्य फलीभूत होगें। जमीन-जायदाद में कुछ अड़चने आने की आशंका है। आर्थिक पक्ष - जातक की आमदनी अच्छी नहीं रहेगी और व्यय भी अधिक होने से धन नहीं बचेगा । स्वास्थ्य - पैर का दर्द इस समय आपको परेशान कर सकती है । कैरियर व व्यवसाय - व्यापार के लिए समय अनुकूल नहीं है। नौकरी पेशा वालो के लिए स्थान परिवर्तन हो सकता है। वैवाहिक स्थिति - वैवाहिक स्थिति में अनुकूलता आएगी। प्रेम-प्रसंग - प्रेम संबंधो में कटुता आएगी ।
इस राशि वाले जातको के लिए अक्टूबर का महीना सामान्य रहने वाला है । जिम्मेदारियों से भागने का प्रयास न करें उसका सामना करे ।किसी अच्छे व्यक्ति का सानिध्य प्राप्त होगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा । मातृ पक्ष से आपको सुख का अनुभव प्रतीत होगा । व्यर्थ की यात्रा से मानसिक उलझने बढ़ेंगी । इस समय आप किसी बड़े वाहन की खरीददारी कर सकते है । आर्थिक पक्ष - इस महीने के प्रारम्भ में आमदनी के अच्छे आसार दिख रहे है। स्वास्थ्य - माइग्रेन की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है। कैरियर व व्यवसाय - नौकरी करने वालो के लिए यह समय आराम करने का नही है । व्यापार शुरू करने वाले जल्दबाजी से बचें । वैवाहिक स्थिति - दाम्पत्य जीवन में तनातनी का माहौल बनेगा । प्रेम-प्रसंग - प्रेमी एक-दूसरे के साथ आनंदित होकर समय व्यतीत करेंगे ।
इस राशि वालो के लिए अक्टूबर का महीना सामान्य कहा जायेगा । घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति धीरे-धीरे होगी। दोस्तों का साथ राहत देगा। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी जबान पर काबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं। आर्थिक पक्ष - आर्थिक स्थिति में थोडा सुधार हो सकती है । स्वास्थ्य - हर्निया के रोगी अपना खास ख्याल रखे । कैरियर व व्यवसाय - व्यवसाय में कोई साझेदारी न करें । नौकरी में वेवजह किसी से न उलझें । वैवाहिक स्थिति - आपके जीवनसाथी के बीच मेलजोल हो सकता है। प्रेम-प्रसंग - आप अपने प्रिय से प्रेम का इजहार अवश्य करें ।
इस राशि वालो के यह महीना बहुत मध्यम कहा जा सकता । आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की जरूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आप अपने किसी परिजन के कारण परेशान भी हो सकते है ।किसी महिला या जीवन साथी का सहयोग आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा । आर्थिक पक्ष - माह के अंत में हालात अच्छे बनेगे । स्वास्थ्य - पीठ के दर्द से आपको इस माह परेशानी झेलनी पड़ सकती है । कैरियर व व्यवसाय - नौकरी करने वाले थोड़ी भागदौड़ ज्यादा करेंगे । व्यवसाय में धीरे धीरे प्रगति होगी । वैवाहिक स्थिति - दाम्पत्य जीवन में खुशहाली का माहौल बनेगा । प्रेम-प्रसंग - प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे।
इस राशि वाले जातको के लिए अक्टूबर का महीना सामान्य रहने वाला है । किसी व्यकित के द्वारा आर्थिक सहयोग का प्रस्ताव मिल सकता है।रचनात्मक कार्य फलीभूत होगें। दूरस्थ शिक्षा से जुड़े छात्रों की शिक्षा में प्रगति होगी। सास्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। व्यर्थ की भागदौड़ आपको व्यथित कर सकते है । आर्थिक पक्ष - इस समय आपको आशा के अनुरूप आमदनी नहीं होगी । स्वास्थ्य - सांसो में तकलीफ हो सकती है। कैरियर व व्यवसाय - नौकरी करने वालो के लिए उन्नति के अवसर है । व्यापार शुरू करने थोडा संयम बरते है । वैवाहिक स्थिति - जीवन साथी का सहयोग मिलेगा लेकिन सामन्जस में कमी होगी । प्रेम-प्रसंग - प्रेम करने वालों के लिए समय सामान्य रहेगा ।
इस राशि वालों के लिए यह महीना सामान्य नही कहा जा सकता । आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड खराब हो सकता है। आपको अपने जीवनसाथी के बारे में कुछ ऐसा पता चल सकता है, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन पर आशंकाओं के बादल मण्डरा सकते हैं। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की जरूरत है। आर्थिक पक्ष - इस माह आर्थिक स्थिति में गिरावट रहेगी । स्वास्थ्य - जोड़ों में दर्द की समस्या से आप ग्रसित रहेंगे । कैरियर व व्यवसाय - नौकरी नौकरी वालो के लिए यह समय मन मारकर काम करने का है । व्यापार में शीघ्रता नुकसानदेह है । वैवाहिक स्थिति - वैवाहिक जीवन समझदारी से काम लेने की जरुरत है । प्रेम-प्रसंग - प्रणय सम्बन्धो में मतभेद बढेगा ।
इस राशि वाले जातको के लिए अक्टूबर का महीना सामान्य रहने वाला है । अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं। घनिष्ठ मित्रों से वार्तालाप होगा।छात्रों का अध्ययन सामग्री खरीददने में अत्यधिक व्यय होगा। शोध कार्यों में लगे छात्रों के लिए का समय अनुकूल रहेगा। आर्थिक पक्ष - माह के प्रारम्भ में आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी । स्वास्थ्य - मधुमेह के रोगी इस समय ज्यादा ध्यान दें । कैरियर व व्यवसाय - नौकरी करने वाले लोगो को कुछ समस्या हो सकती है । व्यवसाय में निवेश का उचित समय है । वैवाहिक स्थिति - दाम्पत्य जीवन में सहयोग की भावना से प्रेम उत्पन्न होगा । प्रेम-प्रसंग - आपका कोई अपना ही आपके प्रेम में रुकावट पैदा करेगा ।
इस राशि वाले जातको के लिए यह मध्यम कहा जा सकता । भाग्य के भरोसे न बैठे । जीवन साथी के सहयोग से भी लाभ मिलेगा । वाणी की अभिव्यकित से कुछ अच्छे सम्बन्ध बनेगें। दैविक शक्ति यों के प्रति आस्था का भाव प्रकट होगा। आर्थिक पक्ष - आपको मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा । स्वास्थ्य - स्वास्थय की दृष्टि से यह महीना संतोषजनक रहेगा । कैरियर व व्यवसाय - व्यवसाय करने वालों के लिए यह समय अच्छा रहेगा । नौकरी पेशा वालों के लिए संयम बरतने की जरुरत है। वैवाहिक स्थिति - वैवाहिक जीवन सम्बन्ध मधुर बना रहेगा । प्रेम-प्रसंग - प्रणय संबंधो में अस्थिरता का माहौल रहेगा ।
इस राशि वालो के यह महीना बहुत सामान्य कहा जा सकता । आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को खुश करने के लिए खुद को तनाव से नहीं थकाएँ।छात्रों को घूमने-फिरने का मौका मिलेगा। आर्थिक पक्ष - व्यय पर नियंत्रण रखें वरना परेशानी में पद सकते है । स्वास्थ्य - मानसिक समस्या से दो चार होना पड़ सकता है। कैरियर व व्यवसाय - नौकरी करने वालो के लिए यह समय सही नही है । व्यापार शुरू करने वाले उधारी से बचें । वैवाहिक स्थिति - वैवाहिक जीवन में उत्पन्न तनाव कम होंगे। प्रेम-प्रसंग - प्रणय सम्बन्धो में मधुरता आएगी ।
इस राशि वालो के यह महीना बहुत मध्यम कहा जा सकता । आपके शत्रु आपसे जलेंगे और आपके कार्यों में बाधा पहुचाने की कोशिश करेंगे । आपकी संतान आपको खुशी दे सकता है । वाणी में मधुरता लाने का प्रयास करें । वेवजह की यात्रा आपको परेशान कर सकता है । आर्थिक पक्ष - इस माह आपकी आमदनी अच्छी रहेगी । स्वास्थ्य - स्वास्थ्य की चिंता इस समय कम हो सकती है । कैरियर व व्यवसाय - व्यापार में उतार चढाव का माहौल रहेगा । नौकरी करने वाले सयंम बनाये रखे । वैवाहिक स्थिति - वैवाहिक जीवन समरसता की स्थिति बनेगी । प्रेम-प्रसंग - प्रेम में खर्चे का समय है ।
इस राशि वालो के लिए यह महीना सामान्य माना जा सकता है । एक कार्य को पूरा करने के बाद ही दूसरा कार्य शुरू करें। साझे, सहयोग के कार्यों में लाभ होगा। धार्मिक कार्यों में दान देने के आसार है।आशा के अनुरूप कार्य न होने से मन दुरूखी होगा। रुके हुए काम इस अवधि में पूरे हो सकते है । शिक्षा के नए अवसर उपलब्ध करायेगा । आर्थिक पक्ष - जातक की आमदनी अच्छी रहेगी किन्तु व्यय भी अधिक होने से धन नहीं बचेगा स्वास्थ्य - बालों का विशेष ख्याल रखें । कैरियर व व्यवसाय - व्यवसाय करने वालों के लिए यह समय अच्छा रहेगा । नौकरी करने वाले लोग अपने सहयोगियों से परेशान रहेंगे । वैवाहिक स्थिति - वैवाहिक सम्बन्धो में थोडा सुधार संभव है । प्रेम-प्रसंग - प्रेम में हीलाहवाली न दिखाएँ ।
इस राशि वाले जातको के लिए यह महीना मध्यम रहेगा । डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीजों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफी वक्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। यात्रा से लाभ के अवसर प्राप्त होंगे । आर्थिक पक्ष - आर्थिक पक्ष आपका मजबूत होगा लेकिन । स्वास्थ्य - इस समय आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है । कैरियर व व्यवसाय - नौकरी करने वाले इस समय तरक्की का लाभ पा सकते है । व्यापार में निवेश ज्यादा करें । वैवाहिक स्थिति - वैवाहिक जीवन में सुधार देखने को मिल सकता है । प्रेम-प्रसंग - प्रेम के मामलो में एक दूसरे को उपहार दे।